शनिवार, 16 दिसंबर 2017

विवाहयोग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 2018

.                         *शुभ संदेश*
                             -------------------
           *अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण समाज*
       *"विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"*
        *25 फरवरी 2018, रविवार, प्रातः 10 बजे से*
       ----------------------------------------------------------
*3 नवम्बर 2017* को हुए *विशाल रक्तदान शिविर एवं भजन-संध्या"* के सफल आयोजन में आप *सभी भाइयों, माताओं-बहनों, बड़े-बुजुर्गों व युवा साथियों के सहयोग व मार्गदर्शन* के लिए एक बार पुनः *हार्दिक आभार, धन्यवाद, कोटिशः नमन !*

आज समाज की सबसे *ज्वलन्त समस्या* समाज के *युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों* की हैं! *आज योग्य वर-वधु ढूंढ़ना कठिन कार्य हो गया हैं!* समाज की इसी महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए *महिला महासभा व युवा महासभा* ने *"विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन"* के माध्यम से *समाज सेवा का बहुत बड़ा बीड़ा* उठाया हैं!

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

सारस्वत समाज का गौरव, नन्ही सी परी......

✨ *मेधावी छात्र सम्मान* ✨
परी जोशी.
वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है।
गणित, हिंदी, कंप्यूटर, कला तथा विज्ञान में विशेष योगयता प्राप्त की है।
सिर्फ अपनी कक्षा में ही नही बल्की पुरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
इंटर स्कूल प्रतियोगिता में गोल्ड(सुवर्ण) मेडल प्राप्त कर साररस्वत समाज का नाम ऊंचा किया है।
प्रधानाचार्या तथा सभी अध्यापिकाओं ने इतनी कम उम्र में इस कार्य के लिए परी जोशी की बहुत प्रशंसा की है।
सारस्वत सेवा मंडल की और से बहुत बहुत बधाई हो

हम सारस्वत ब्लॉग की ओरसे परी जोशी औरंगाबाद का हार्दिक अभिनंदन।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

जन्मदिन की हार्दिक बधाई.....

जी श्रीकृष्ण, दक्षिण भारत सारस्वत समाज के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्रजी शर्मा जलन इनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। श्री महेन्द्रजी यह एक बुलंद हौसले के युवा समाज कार्यकर्ता है। वह हर एक सामाजिक कार्य मे बड़े जोरो शोरो से भाग लेते है। हैम सारस्वत ब्लॉग की ओरसे उनके हर समाजकार्य को ढेरो शुभ कामनाएं।
     

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

रेलवे जॉब्स, आपके लिए

[https://www.google.co.in/url?q=http://www.indgovtjobs.in/2013/09/railway-jobs-recruitment.html&sa=U&ved=0ahUKEwjl95mAmf7RAhVJuo8KHSfTCagQ0gIIGCgBMAE&usg=AFQjCNEVqTUP7O7eKhk1CXzaxFeur5w6Og] is good,have a look at it!

डॉ वृषालीजी सारस्वत द्वारा .......

बेंगलोर ५/२/२०१७ को डॉ वृषालीजी सारस्वत मुम्बई द्वारा कंटिन्यूड मेडिकल एजुकेशन अंतर्गत ""KINGDOM AND DIFERENTIATION" विषयपर मेन  वक्ता के स्वरुप उन्होंने अपने विचार प्रकट किए। वे होमियोपैथ के जानेमाने वैद्यकीय सल्लागार है।
        सारस्वत समाज को उनपर गर्व है। जय सारस्वत।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

श्री राजेशजी ओझा (advocate) जन्मदिन की हार्दिक बधाई....

हम सारस्वत ब्लॉग की ओरसे नांदेड़ के सारस्वत समाज के अध्यक्ष श्री राजेशजी ओझा इनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
  पेशे से एक होनहार वकील है, और सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रेसर रहते है। इनके आगे के सामाजिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए ढेर सारी शुभ कामनाएं।

रविवार, 29 जनवरी 2017

जन्मदिन की हार्दिक बधाई.....

सारस्वत सेवा मंडल, एक संकल्प सेवा का के सदश्य श्री विजयकुमारजी ओझा शाहाबाद कर्णाटक इनकी होनहार सुपुत्री नेहा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। hamsaraswat ब्लॉग नेहा को  भावी जीवन में यशश्वी हो ऐसी मनोकामना करता है। जय सारस्वत