. *शुभ संदेश*
-------------------
*अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण समाज*
*"विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"*
*25 फरवरी 2018, रविवार, प्रातः 10 बजे से*
----------------------------------------------------------
*3 नवम्बर 2017* को हुए *विशाल रक्तदान शिविर एवं भजन-संध्या"* के सफल आयोजन में आप *सभी भाइयों, माताओं-बहनों, बड़े-बुजुर्गों व युवा साथियों के सहयोग व मार्गदर्शन* के लिए एक बार पुनः *हार्दिक आभार, धन्यवाद, कोटिशः नमन !*
-------------------
*अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण समाज*
*"विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"*
*25 फरवरी 2018, रविवार, प्रातः 10 बजे से*
----------------------------------------------------------
*3 नवम्बर 2017* को हुए *विशाल रक्तदान शिविर एवं भजन-संध्या"* के सफल आयोजन में आप *सभी भाइयों, माताओं-बहनों, बड़े-बुजुर्गों व युवा साथियों के सहयोग व मार्गदर्शन* के लिए एक बार पुनः *हार्दिक आभार, धन्यवाद, कोटिशः नमन !*
आज समाज की सबसे *ज्वलन्त समस्या* समाज के *युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों* की हैं! *आज योग्य वर-वधु ढूंढ़ना कठिन कार्य हो गया हैं!* समाज की इसी महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए *महिला महासभा व युवा महासभा* ने *"विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन"* के माध्यम से *समाज सेवा का बहुत बड़ा बीड़ा* उठाया हैं!
*सम्माननीय बंधुओं,*
आपको यह जानकर *अत्यधिक प्रसन्नता* होगी, कि *अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महिला महासभा एवं युवा महासभा समिति, पुष्कर*, के *संयुक्त तत्वाधान* और *अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला, प्रबन्धक कमेटी -पुष्कर के मार्गदर्शन* में पुष्कर की पावन धरती पर *सारस्वत धर्मशाला पुष्कर* में आगामी *25 फरवरी 2018 (रविवार)* को *अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण समाज "विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"* का आयोजन रखा गया हैं। जो कि *समय की मांग* तथा समाज की इस दिशा में बढ़ रही *रुचि व भावनाओं* को दृष्टिगत रखते हुए किया गया हैं।
आपको यह जानकर *अत्यधिक प्रसन्नता* होगी, कि *अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महिला महासभा एवं युवा महासभा समिति, पुष्कर*, के *संयुक्त तत्वाधान* और *अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला, प्रबन्धक कमेटी -पुष्कर के मार्गदर्शन* में पुष्कर की पावन धरती पर *सारस्वत धर्मशाला पुष्कर* में आगामी *25 फरवरी 2018 (रविवार)* को *अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण समाज "विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"* का आयोजन रखा गया हैं। जो कि *समय की मांग* तथा समाज की इस दिशा में बढ़ रही *रुचि व भावनाओं* को दृष्टिगत रखते हुए किया गया हैं।
इस सम्मेलन में *सम्पूर्ण भारतवर्ष में निवासरत सारस्वत समाज के विवाह योग्य युवक-युवतीयां (जिनकी आयु, युवक 21 साल व युवती 18 साल या उससे ऊपर) भाग ले सकते हैं!* परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक-युवती के लिए *रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 200/- रुपये* रखा गया हैं, यह रजिस्ट्रेशन शुल्क भी युवक-युवती के कार्यक्रम में हाजिर होने पर गिफ्ट के रूप में वापस कर दिया जाएगा। उक्त परिचय सम्मेलन में *राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल, आन्ध्रप्रदेश सहित अन्य सभी राज्यो* से प्रत्याशी व समाज-जन के सम्मिलित होने की आशा हैं।
*योग्य युवक-युवतियों का विवरण (बॉयोडाटा) सलंग्न पंजीकरण फॉर्म* में उनके *परिजनों* द्वारा *1 फरवरी 2018* तक, नीचे वर्णित या फॉर्म में दिए गए *धर्मशाला पता या ई-मेल या व्हाट्सएप्प नम्बर* पर भेजा जा सकता हैं!
*E-mail:* saraswatYYPS17@gmail.com
saraswatparichayfeb.2018@gmail.com
saraswatparichayfeb.2018@gmail.com
*Whatsapp No. :* 08003146796, 09001205868
*Postal Address:*
*प्रबन्धक कमेटी/महिला महासभा/युवा महासभा*
C/o अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला
पूर्ण खण्ड के पास, *पुष्कर, जि-अजमेर (राज)*
*प्रबन्धक कमेटी/महिला महासभा/युवा महासभा*
C/o अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला
पूर्ण खण्ड के पास, *पुष्कर, जि-अजमेर (राज)*
*पंजीकरण फॉर्म* आप अपनी सुविधानुसार नीचे वर्णित *निम्न समाज पदाधिकारियों* के पास *व्यक्तिगत रूप* से भी *जमा* करवा सकते है:-
*1. श्री गणपत लाल जी (पप्पू जी) सारस्वत, सूरत*
अध्यक्ष, प्रबन्धक कमेटी, अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला, पुष्कर
मोबाईल न. 09825451837
अध्यक्ष, प्रबन्धक कमेटी, अखिल भारतीय सारस्वत (ब्राह्मण) धर्मशाला, पुष्कर
मोबाईल न. 09825451837
*2. श्रीमती ललिता जी शुक्ला, जयपुर*
अध्यक्ष, अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महिला महासभा, पुष्कर
मोबाईल न. 07742807607
अध्यक्ष, अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महिला महासभा, पुष्कर
मोबाईल न. 07742807607
*3. श्री दिनेश जी जोशी, ब्यावर*
अध्यक्ष, अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण युवा महासभा, पुष्कर
मोबाईल न. 09829776176
अध्यक्ष, अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण युवा महासभा, पुष्कर
मोबाईल न. 09829776176
हमे पूर्ण विश्वास हैं कि यह परिचय सम्मेलन समाज मे एक *नई क्रांति* के सूत्रपात का सूचक होगा। इस परिचय सम्मेलन से *युवक - युवतीयों की आपसी जान पहचान* बढ़ेगी व एक दूसरे के प्रति *झिझक कम* होगी। तथा युवक-युवतियां अपनी *पसंद के योग्य जीवन साथी का चयन* कर सकेंगे।
अतः समाज के सभी *सम्माननीय महानुभवों, संगठनों, अभिभावकों व युवक-युवतियों* से विनम्र *अनुरोध* हैं कि *पुष्कर* में होने जा रहे इस *अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन* में *सम्मिलित* होने के लिए *विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीकरण फॉर्म* पूर्णतया भरकर कलर फ़ोटो के साथ *1 फरवरी 2018 तक प्रेषित करे।* इसके *बाद प्रविष्टि स्वीकार* नहीं की जाएगी!
सम्मेलन में आने वाले *प्रत्याशी युवक-युवतियों* व उनके *अभिभावकों, अतिथियों* के लिए *चाय, नाश्ता, भोजन व ठहरने की उचित व्यवस्था* की जाएगी! अतः उक्त सम्मेलन में *आप और आपके साथ आने वालों की पूर्व सूचना भी 1 फरवरी 2018* तक ऊपर वर्णित *पदाधिकारियों* को करना आवश्यक हैं, ताकि *सुचारू व्यवस्था* की जा सके!
आप सभी से *करबद्ध निवेदन* हैं कि उक्त *सूचना को ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं तक पहुचाने* का कष्ट करें तथा *आयोजन को भव्य* बनाने में *महत्त्वपूर्ण सहयोग* करे! अपने *परिवार, गांव, शहर व राज्यो के रिश्तेदारों* को सम्मेलन में *शामिल होने के लिए सूचित व प्रेरित करे* और अपने क्षेत्र के *विवाह योग्य बच्चों को इस सम्मेलन में लाने का प्रयास करें,* ताकि समाज के *ज्यादा से ज्यादा युवक-युवती इसमे भाग ले सके* और *वर-वधु तलाशने में* होने वाली *परेशानी से बच* सके।
*NOTE:-*
*उपरोक्त कार्यक्रम हेतु समाज के जो भी बंधु सहयोग राशि देना चाहते है वो प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष श्री गणपत जी (पप्पु जी), महिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता जी शुक्ला व युवा अध्यक्ष श्री दिनेश जी जोशी को फोन करके या मैसेज द्वारा अपना नाम व राशि की घोषणा कर सकते हैं।*
*उपरोक्त कार्यक्रम हेतु समाज के जो भी बंधु सहयोग राशि देना चाहते है वो प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष श्री गणपत जी (पप्पु जी), महिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता जी शुक्ला व युवा अध्यक्ष श्री दिनेश जी जोशी को फोन करके या मैसेज द्वारा अपना नाम व राशि की घोषणा कर सकते हैं।*
आज समय आ गया है जब हम *समाज की एकता और संगठन शक्ति* को *मजबूत* बनाने के लिए *एकजुट* होकर *काम करे।* हम *समाज सेवा की दिशा में एक नई पहल को साकार* कर सके! अतः एक बार पुनः *निवेदन* हैं कि *"विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन"* में पधारकर *आयोजन की शोभा एवं उत्साह में अभिवृद्धि* करें ! *आप सभी से आशा हैं कि आप सहयोग कर समाज को अनुग्रहित करेंगे ! *
इस अवसर पर *प्रत्याशीयों के फ़ोटो वाली आकर्षक रंगीन परिचय पुस्तिका* का भी प्रकाशन किया जाएगा!
bahut hi accha kary
जवाब देंहटाएं