शनिवार, 2 जुलाई 2016

राजस्थान के कोसाणा ग्राम में भव्य स्वागत ...........

कोसाणा राजस्थान (२/७/२०१६ ):- आज राजस्थान के कोसाणा ग्राम में अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला प्रबंधक कमिटी पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गणपतजी सारस्वत (जालिया ) एवं युवा अध्यक्ष श्री दिनेशजी जोशी (ब्यावर ) इनका सारस्वत समाज बंधू द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
     इस स्वागत समारोह में बहुसंख्या में समाज बंधू  उपस्थित थे। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये दोनों ही अध्यक्षोंने सामाजिक विकास का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने श्री अशोकजी उपाध्याय ,सशृ सत्यनारायणजी उपाध्याय ,श्री दलविर्जी उपाध्याय ,श्री सुनीलजी ,महेन्द्रजी ,कुलदीपजी  समस्त उपाध्याय परिवार और श्री गोविंदजी ओझा ,महेशजी ओझा इन्होने कड़ी मेहनत की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें