सोमवार, 7 नवंबर 2016

सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला पुष्कर... शेखरजी सारस्वत ज़ी न्यूज़ राजस्थान की रिपोर्ट

पुष्कर।
अखिल भारतीय सारस्वत धर्मशाला पुष्कर की आज रोनक देखकर दिल खुश हो गया।
आज हमारा सपना साकार होते दिख रहा हे।
धर्मशाला की साफ़ सफाई और रंग रोशन से जो रौनक आई हे वो तारीफ़ इ काबिल हे।
समय समय पर में धर्मशाला जाता हु और अपने स्तर पर जो निरीक्षण करता हूँ उसमे मुझे आज बेहद ख़ुशी हुई जब धर्मशाला का रूप ही देखने में इतना  सुंदर लगा मानो आज साक्षात सरस्वती माँ धर्मशाला में विराजमान हो।

आप सभी सारस्वत बन्धुओ को हार्दिक धन्यवाद और सबका आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध करता हूँ की इसी प्रकार आपका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे ताकि समाज की धर्मशाला अपनी एक अमिट छाप छोड़ जाय और सम्पूर्ण भारत वर्ष में सरहानीय पहचान बने।
सभी को प्रणाम करते हुए सधन्यवाद
आपका 
शेखर सारस्वत थांवला
रिपोर्टर
जी न्यूज राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें