सोमवार, 16 जनवरी 2017

मनोजजी सारस्वत नागौर सन्मानित.......

मनोज सारस्वत को आज दिनांक 14-01-2017 को नागौर जिला कलेक्टर राजन विशाल और नागौर विधायक हबीबुर्रहमान द्वारा सम्मानित किया गया ,जिसमे मुंडवा तहसीलदार,मुंडवा थानाधीकारी,ब्लाक चिकित्सा अधिकारी , पालिका पार्षदं , नगर बीजेपी कार्यकारिणी व  गणमान्य शहरवासी मोजूद थे,उन्हें यह सम्मान डिजिटल इंडिया तथा CSC के द्वारा संचालित गो कैशलेस गो डिजिटल कैंप के माध्यम से मुंडवा शहर को डिजिटल कैश भुगतान प्रणाली हेतु सराहनिय कार्यो के लिए दिया गया , सारस्वत ने अपने क्षेत्र के 305 नागरिको को CSC सेन्टर पर तथा 60 से भी अधिक दुकानदारो को PAY TM  व अन्य डिजिटल भुगतान प्रणाली माद्यम से ट्रेनिंग दी और एप्प को काम में लेना सिखाया कई अन्य दुकानदारो ने माइक्रोएटीएम(POS)हेतु आवेदन भी किया,13 सार्वजनिक तथा स्कूल शेत्र ,अटल सेवा केन्द्र मुंडवा में विडिओ कोन्फ्रेसिंग के माद्यम से मुंडवा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतो के कार्मिको को ट्रेनिंग दी , इसके माद्यम से मनोज सारस्वत ने मुंडवा नगरपालिका को डिजिटल तरीके से कॅश का लेनदेन करने वाला शहर बनाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें